Mujhe Hosh Nahi Lyrics in Hindi Il कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नही ॥ Jagjit Singh Gazals Il
September 15, 2021
Song – Mujhe Hosh Nahin
Album – Seher
Music – Jagjit Singh
Singer – Jagjit Singh
Lyricist – Rahat Indori
Music Label – T-Series
About : Mujhe Hosh Nahi Song
कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं,
रात के साथ गयी बात मुझे होश नहीं..
मुझको ये भी नहीं मालूम कि जाना है कहाँ,
थाम ले कोई मेरा हाथ मुझे होश नहीं..
आंसुओं और शराबों में गुज़र है अब तो,
मैंने कब देखी थी बरसात मुझे होश नहीं..
जाने क्या टूटा है पैमाना कि दिल है मेरा,
बिखरे-बिखरे हैं खयालात मुझे होश नहीं..
कितनी पी कैसे कटी रात मुझे होश नहीं…..
(lables – Jagjit Singh, seher, gazals, hindi gazals, sad gazals, old gazals, urdu gazals, lyrics in hindi, Mujhe Hosh Nahi)