Viral News – दूल्हे के कमरे में चोरी छिपे घुस गई दुल्हन, हुआ ऐसा की सभी हसने लगे देखे वायरल वीडियो !
Viral News : दूल्हा-दुल्हन इतना फ्रैंक हो चुके हैं कि अब शादी वाले दिन एक-दूसरे के कमरे में जाकर देखते हैं कि आखिर दुल्हन कैसे तैयार हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है।

शादी के पहले एक-दूसरे के कमरे में जाकर देखने लगे हैं –
शादी में दूल्हा और दुल्हन किस तरह का ड्रेसिंग सेंस रखते हैं, यह बेहद ही मायने रखता है. ज्यादातर दुल्हनें गाउन या फिर लहंगा ही पहनना पंसद करती हैं. वहीं, कुछ ऐसी होती हैं जो भारतीय संस्कृति की पारंपरिक परिधान साड़ी पहनकर शादी करती हैं. जबकि कुछ दूल्हे तो शेरवानी या सूट-बूट की जगह धोती और कुर्ता पहनना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड अभी ज्यादातर नहीं देखा गया है, लेकिन साउथ इंडियन शादियों में यह परिधान जरूर देखा जाता है. हालांकि, शादी के रीति-रिवाज भी थोड़े अलग होते हैं. दूल्हा-दुल्हन इतना फ्रैंक हो चुके हैं कि अब शादी वाले दिन एक-दूसरे के कमरे में जाकर देखते हैं कि आखिर दुल्हन कैसे तैयार हुई है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है।
यह भी पढ़े – SBI खाताधारकों के लिये खुशखबरी ! SBI ने शुरू की WhatsApp Banking ऐसे एक्टिवेट करे इसे
तैयार हो रहा था दूल्हा तभी पहुंच गई दुल्हन –
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दुल्हन अपने होने वाले दूल्हे के कमरे में घुस जाती है. जी हां, जैसा कि हम वीडियो के शुरुआत में देख सकते हैं कि दुल्हन जब खुद तैयार हो जाती है तो वह अपने दूल्हे के कमरे में जाने के लिए उत्सुक होती है. वह यह फैसला करती है कि चोरी छिपे अपने दूल्हे के कमरे में जाकर देखेगी कि उसका दूल्हा क्या कर रहा है. दुल्हन आगे-आगे चल रही होती है और पीछे-पीछे कैमरामैन होते हैं. जैसे ही दुल्हन अचानक दूल्हे के कमरे में पहुंचती है तो वह देखती है कि उसका पार्टनर तो कपड़े पहन रहा होता है.
यह भी पढ़े – इस क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है, फ्री में ATM से पैसे ! 48 दिन तक नहीं लगता कोई चार्ज
दुल्हन को अचानक देखकर शरमा गया दूल्हा –
इस दौरान दूल्हा शरमा जाता है और तुरंत ही इशारे से वापस अपने कमरे में जाने के लिए कहती है. इस दौरान न सिर्फ दुल्हन बल्कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. हालांकि, दूल्हे के चेहरे पर स्माइल देखी जा सकती है. कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखना भी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को witty_wedding ने शेयर किया है. कैप्शन में जानकारी दी गई है कि दुल्हन का नाम पायल एल लोखंडे हैं, जबकि दूल्हे का नाम निखिल है।
ऐसी ही News के लिए WhatsApp Group ज्वाइन करे !
Click Here