About : Yad nahi kya kya dekha tha sare manzar bhul gaye Song
- Song – Yad nahi kya kya dekha tha
- Album – Seher
- Music – Jagjit Singh
- Singer – Jagjit Singh
- Lyricist – Nazeer Baqari
- Music Label – T-Series

याद नहीं क्या क्या देखा था सारे मंज़र भूल गए,
उस की गलियों से जब लौटे अपना भी घर भूल गए..
ख़ूब गए परदेस के अपने दीवार-ओ-दर भूल गए,
शीश-महल ने ऐसा घेरा मिट्टी के घर भूल गए..
तुझको भी जब अपनी कसमें अपने वादे याद नहीं,
हम भी अपने ख़्वाब तेरी आँखों में रख कर भूल गए..
मुझको जिन्होंने क़त्ल किया है कोई उन्हें बतलाये नज़ीर,
मेरी लाश के पहलू में वो अपना ख़ंजर भूल गए..
याद नहीं क्या क्या देखा था सारे मंज़र भूल गए….